The World Meteorological Organization has praised India's Meteorological Department for its 'accurate prediction' of cyclone Amfan, a letter addressed to IMD Director General Mrityunjay Mahapatran on June 2 by WMO Secretary General E. Manankova That WMO and Bangladesh were given advisory about the cyclonic storm has proved to be correct.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चक्रवात अम्फान की 'सटीक भविष्यवाणी' के लिए भारत के मौसम विभाग की तारीफ की है, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रन को संबोधित करते हुए WMO के सेक्रेटरी जनरल ई मनैनकोवा ने 2 जून को एक पत्र लिखा था, इसमें उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के बारे में WMO और बांग्लादेश को एडवाइजरी दी गई थी वो सही साबित हुई है.
#CycloneAmphan #IMD #WorldMeteorologicalOrganisation